टॉपर टीना डाबी से तलाक लेने के बाद क्या कर रहे हैं अतहर खान
2015 में जब टीना ने UPSC की परीक्षा टॉप की थी, उसी साल अतहर की UPSC में दूसरी रैंक थी। अतहर मूल रूप से कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं। उन्होंने IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी।